Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme 2020 – Details
Scheme Name | Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM Kisan) |
Ministry | Ministry of Agriculture and Farmers Welfare |
Implemented By | Piyush Goyal (Interim Finance Minister) |
Established Date | 1st February 2019 |
Category | Govt Schemes |
Budget | Rs. 6000 – Given in 3 installments of 2000 each |
Scheme Purpose | To Provide Financial Support To Farmers |
Target beneficiaries | Small and marginal farmers |
Scheme Type | Central Government Scheme |
Application Form | Online |
Location | All India |
Official Site | pmkisan.nic.in |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2019
दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं हमारी वेबसाइट पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है आज हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बताएंगे| इस योजना को सरकार ने किसानों के हित में रहकर सोचा है ताकि सभी किसान भाइयों का भला हो|
सरकार की इस पहल से सभी किसान ऊपर उठेंगे! लेख के अंत में किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट (सूची) ऑनलाइन देखने की विधि बताई गई है|
हमारे इस आर्टिकल में आप किसान सम्मान निधि योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे| दोस्तों यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के बारे में जानकारी पूरी लेना चाहते हैं तो पूरा आर्टिकल नीचे तक पढ़े!!!
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | PM Kisan List-
दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना उन किसानों के लिए शुरू की गई है जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि होगी उन किसानों के खाते में सालाना ₹6000 डाले जाएंगे ताकि किसान भाई अच्छे से खेती-बाड़ी कर सकें!!! सरकार ने 75 हजार करोड़ का बजट पारित कर दिया है, इससे देश के लगभग 11-12 करोड़ किसानों को लाभ मिल रहा है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सूची | PM Kisan List 2019
सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पीएम किसान डॉट निक डॉट इन (pmkisan.gov.in) पर जाएं!
रिपोर्ट्स में जाकर “Beneficiary List” लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद आपको अपने राज्य, जनपद और ब्लॉक का चुनाव करना होगा
फिर आप सूची ऑनलाइन ही देख पाएंगे | अगर आप चाहें तो इसको पीडीएफ फाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं!
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में किस्त किस प्रकार मिलेगी?
यह 6000 रूपए किसानों को 3 चरण में मिलेंगें.!हर चरण में 2000 रूपए दिए जायेंगें!
पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में पहुँच जाएगा और SMS के माध्यम से पैसा आने की जानकारी भी मिल पाएगी
किसान सम्मान योजना : पात्रता
योजना में भारत के निवासी को ही लाभ मिलेगा!
जिसके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम की खेती वाली जमीन है, उसी किसान को इसका लाभ मिलेगा! इससे अधिक जमीन रखने वाले किसानों को इसका लाभ नहीं मिलेगा!
योजना के लिए सरकार ने छोटे सीमान्त किसानों को ही चुना है, ताकि गरीब लाचार किसान को उनका हक़ सम्मान मिल सके!
किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए, बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है! जिसके पास नहीं होगा, उसे योजना का लाभ लेने के लिए पहले बैंक में अकाउंट खुलवाना होगा!
जरुरी कागजात
· किसान के पास भारत में रहने का स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए!
· इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास अपनी जमीन का पर्चा होना चाहिए
· ताकि उससे पता चल सके किसान के पास कितनी हेक्टेयर भूमि है!!
· किसान के पास अपनी पासबुक अकाउंट की कॉपी होनी चाहिए!!
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2019 | PM Kisan Online Application Form, Registration,Apply
दोस्तों आपको बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही के अब पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकारे जा रहे हैं| आप बड़ी ही आसानी से किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा से अब इधर उधर चक्कर काटने की जरुरत नहीं है | अभी आवेदन करने के लिए यह पढ़ें :
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर किसान पंजीकरण पेज पर पहुंचें
अब अपना आधार नंबर और इमेज टेक्स्ट डालकर “Click Here to Continue” पर क्लिक करें
अगर आपका पंजीकरण पहले नहीं हुआ होगा तो कुछ ऐसा दिखाई देगा, पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
सारी जानकारी सही से भर के फॉर्म सबमिट कर दें और रजिस्ट्रेशन क्रमांक नोट कर लें
किसान सम्मान निधि योजना शिकायत | खाते में राशि नहीं आने पर क्या करें?
किसान शिकायत करने के लिए लेखपाल यानी के पटवारी से मिल सकते हैं| पटवारी की जिम्मेदारी है किसान की जमीन का विवरण निकालें |अगर जमीन नियम के अनुसार है तो किसान को लेखपाल से यह लिखवा कर लेना होगा और फिर जिला कृषि अधिकारी से मिलकर सूचना देनी होगी| अंतिम फैसला जिला कृषि अधिकारी करेगा|
आशा है इस लेख के माध्यम से आप किसान सम्मान निधि योजना के ऑनलाइन आवेदन व् सूची देखने की प्रक्रिया को समझ पाए होंगे|
skmamrej2018@gmail.com
Iam former
Ac/2975109288
Cbin0281600
Central Bank of India
Neem sekh momrej
किसानों के लिए बहुत अच्छा विचार से ही काम किया। लेकिन फर्जीवाड़ा ज्यादा है।